Sunday, May 14, 2023

Mother's Love and Sacrifice

Mother’s Sacrifice and Love


The sacrifice of a mother can not be explained,

It cannot be explained by words,

Cannot be explained by expressions,

Cannot be explained by anyone.


A pain of a mother is unbearable for anyone,

Even her closest friend wouldn’t understand,

The pain which a mother bears.

It can only be understood by the creator,

For it is insupportable.


A mother loves her child,

More than anything in this world,

She understands him the most,

Even when he doesn’t speak,

A mother never leaves her child, even in the most difficult times.

A mother relinquishes her own happiness,

To see her child in happiness.


A mother bears pain,

To see her child in a reputable state,

Some work hard to clear their debt,

And some squander the pain of their mother.

But a mother’s debt can never be cleared,

For it is eternal.


A mother has to endure,

The pain of her child,

When she carries him,

And when she cares him.

There’s no affiliation in this world,

Like between a mother and a child.

Mother is a heaven for her child,

In the ephemeral world.


After a new progeny is born,

The first stage of mother’s anguish comes to an end,

But a next stage awaits…



Thursday, October 27, 2022

The Infinite Perfection

 The Infinite Perfection

This poem is written in the praise of Almighty whose attributes are infinite and his qualities can not be defined. He is the greatest acceptor of repentance and forgives his creatures. His blessings can never be counted and the satisfaction it brings can never be measured.
All will is thee’s,
All power is thee’s,
All the existence and actions depend upon thee,
All word said and taught is thee’s.

The Before the before,

The After the after,

The Ever-lasting, the Eternal,

The All-knowing, the Unimaginable,

The Eternal Grandeur.

The Purest.


The All-Hearing and the All-Seeing,

The most compassionate, the most Beneficent,

The Owner of the entire Creation,

From before the beginning and after the end,

The Devoid of all blemishes.


The greatest Savior,

The sublime Preserver and Comforter,

The Giver of peace and protection,

The most Glorious,

The most Merciful.


The only Uncreated Creator,

The Creator of the creation,

With perfect harmony,

The Creator who creates from nothing,

The irresistible Power.


The All-Controller,

The exceedingly Forgiving,

The Sustainer and Provider,

The Remover of difficulties,

The Inconceivable.


The Straightener of sustenance,

The Giver of wealth,

The Giver of immutable decisions,

The Bestower of bounties without limits,

The Exalter.


The Hearer of hearts,

The Seeing of all existence,

From atom to eternity,

The most Patient, the most Forgiving,

The Absolute Justice.


The most Affectionate,

The Knower of innermost secrets,

The Remover of all calamities

The best Safeguarder,

The best Purifier.


The Inexplicable,

The Easier of difficulties,

The Greatest Remover of sickness and poverty,

The Granter of self-sufficiency, honor and reverence,

The Remover of adversity.


The Creator bearing no resemblance to the created,

The most Unique,

The Self-existent, without needs,

The Illuminator of light of faith in the hearts,

The Greatest Supremacy.


The Omnipresent,

Where sights can’t reach,

Where minds can’t conceive,

The Knower of hidden occurrences,

The absolute and perfect Greatness.


The most Forgiving,

The most Forgiving,

The Giver of good deed with much greater reward,

The Higher than the created universe,

The most Gracious.


The Greater than the greatest,

The Creator of an atom,

And the Creator of infinity,

The divine Protector,

The Nourisher of all creation.


The most Benevolent,

The Forgiver of punishments,

Through mercy,

The sublime Caretaker,

The Answerer of all needs.


The greatest lover of his creation,

The nearer to us,

More than we are to ourselves,

The Inestimable love,

The All-Loving the All-Caring.


The Wisest,

The Knower of everything,

The most Venerable,

The most Majestic,

The Pure Perfection.


The Veracity,

The Resurrector of the dead,

The Possessor of all strength,

The Invincible,

The best Patron.


The greatest Succour,

The greatest Healer,

The greatest Pardoner,

The greatest Cherisher,

The greatest Knower.


The Bestower of goodness,

In the world and the world hereafter,

The most Clement.

The greatest Absolver,

The greatest Arbitrator.


The Lighter of hearts with divine light,

The Sublimity,

The Sovereign,

The All-knowing,

The most Compassionate.


The Repairer of the broken,

The Completer of the lacking,

The Eternal Glory,

The Controller of hearts,

The Controller of everything.


The Giver of all without limits,

Without conditions,

The Provider of divine light,

The one whose cognizance reaches the deepest and darkest,

Where neither human intelligence nor angels can penetrate.


The Creator of nourishment of his creation,

Before its creation,

The infinite Generosity,

The limitless vastness,

The only Praiseworthy.


The All-perceiving

The Originator of all,

The Ever-living and the Ever-lasting,

The far above the attributes of entire creation,

The All-Bountiful.


The most Exalted,

The Governor of the whole creation,

The Hinderer of harm,

The Free from want,

The Free from need.


The Conferer of all benefits,

The Light shed upon whole the creation,

That brought existence out of the darkness of non-existence,

The most Gracious,

The Omniscient.


The Infinite Perfection,

The Creator of everything that originated from nothing,

The All-Supporter,

The Sufficeth,

The One to whom all existence belongs,

And to whom all existence returns.


Friday, January 14, 2022

Life

WHAT IS LIFE?

Life is a journey which is endless and eternal. It is one of the mystery of God's creation. Journey of life has a destination also. There will be thousands of impediments on the way, but you have to overcome those by your efforts. Publilius Syrus once said," No one knows what he can do until he tries." Everyone in this world has the ability to do wonders. You have to surmount with all your strength. In the journey, the one who are able to reach their destination shine like sun as when we burn ourselves like sun, we shine like it. A quotation by Roy T. Bennet says, "Life is about accepting challenges along the way, choosing to keep moving forward and savoring the journey." Life without a goal is meaningless just like a dream without a goal is a fantasy and is worthless. A possible dream can be fulfilled by working hard. The journey of life is really strenuous. If you feel like quitting somewhere in your journey, remember how a child learning walking falls up and stands up again without losing hope and happily continues his journey of walking. Just think of the quotation by Bernard William that “There was never a night or a problem that could defeat sunrise or hope.”

             Life without impediments is just like a plant growing up without soil. If you face the hurdles of life with courage then you'll one of those who have the strongest wings. No matter how long the journey of your life is, never get desperate and always be an optimist never a pessimist. If you want to elevate in life don't try to change others, start changing yourself. Even if you fail in the journey remember that the Almighty must have planned something better for you and also, “Failures are the ladders of success.” Making effort and failing isn’t bad but having fear and not making effort is worst. If you are in a difficult situation, have complete faith in God and remember that we don’t become brainly by eating almonds, but by fighting with situations. When you look upon the journey of life, you’ll see many obstacles as Joseph Crossman already said, “Obstacles are the things a person sees when he takes his eye off his goal.” Maybe you’re burnt in the journey but never forget what Abraham Lincoln said, “Test of fire makes a fine steel.” The route of the journey should be chosen very carefully because changing the route again and again will not make you reach your destination. “As you sow, so you reap.”  Life is not only about defeating the competitors and moving on, it is to take the weaker ones along with you and then reach the destination. If you want to achieve the ambition of your life then you need to be very diligent. Roy T. Bennet says, “Change begins at the end of your comfort zone.” The first and foremost thing of life is to start your journey. At last, you have to erase your identity if you want some position, just like a seed erases its identity to change and blossom to beautiful flower.

Wednesday, December 2, 2020

Online Teaching

               Online Teaching                           

Note- This article is only an expression based on the author’s perception, it has nothing to do with any caste, religion, sect, class, etc. It is not intended to hurt anyone’s feelings.
A proverb was heard, ‘thirsty goes to the well’, a few days later ‘well goes to the thirsty’. After this, ‘there is no thirst, there is no need to go’ and now it is alright sir! All are covered, satisfied, still the well has to go to the thirsty, otherwise nowadays, well, who asks a well in the era of R.O sir!
A new order “Work From Home” has been passed during the period of Covid-19. Actually, it should be “Work from Phone”, because without a phone, there is no option but to sweep, wash dishes and clothes at home. Some  promising brothers who are skilled in cooking have been entrusted with the task of making bread, uploading it on Fakebook, expressing fake smiles and love, they are whispering inside. I don’t know when the phone is shielded, when it is not pressed. 
With the release of Online Teaching decrees in schools, teachers who are not used to smartphones, who have already retired sometimes, thought that they got liberated at the right time. ‘Get millions if you save your life’. Some ignorant retire people are also thinking that nowadays people are getting a salary sitting at home, I wish, I too could see such a day!
Earlier there were only children in the class, now even the parents are sitting looking around. Sometimes there is confusion that the teacher is teaching the children or the children are teaching the teacher Online Teaching.
Look at the condition of some teachers who have a few years left to retire, at first, when they reached home, the children of the house would sit in a corner at once. Peace and peace in a single scold. But what has happened now? Even after Grandpa’s arrival, there has been so much whoopee. Grandpa says shut up, then also nothing happens.
The whole life was proudly called Master. Now you have to become a student of this group of naughty children. Hey! How will Online Teaching be done from mobile without them? The work that takes hours to do, how do the devil children do them in seconds do not know how? That too without learning. To learn it, Mastrji has to pay a heavy fee. Chocolate, ice creams, pizzas, burgers, etc. While teaching Grandpa-Zomato, Swiggy also gets an order, Grandpa does not even know. If at all, inquire about it or stare at the order. Immediately, they leave. Now do the google meeting tomorrow yourself! By putting big fodder, work have to be done. By accounting for the age, collecting the details of sin and virtue, spiritual practice had just started, not knowing which sin has resulted and the mountain of Online Teaching came. This day was still left to be seen.
In the second category, there are those who have passed some time while working and are left to spend a good time ahead. They wake up overnight to set up programs (PPTs, Videos etc.) to become smart like smartphones. While presenting in front of competitors in the morning, their wide chest as well as dark circles of eyes can be seen very clearly.
In the next category, they are young men and women, who are adept at doing this work, but they are usually contract or guest teachers. They are left sad that they have been made to sit at home despite knowing everything. They are doing real work from home without a phone.
There are some private schools, where they are doing this work well. But in the event of parents not being able to pay the fees, some are losing their jobs.
There are also the some knowledgeable people amongst fools, who have just got a fresh permanent appointment. Due to being knowledgeable in technology,  people are taking them with respect. Have been busy as a bee as soon as appointed. Seeing the condition of the senior people, they are thinking that without them the work will not work. There is a little hesitation due to being new, but from inside the smart crook youngsters are looking for opportunity when to get the compensation for this work.
Just like people cut the trowel when LIC agent calls, nowadays students are cutting the trowel when the teacher calls. Just as a frequent reminder comes for depositing bank loans or for mobile recharge, nowadays teachers are deployed and sending reminders on reminders for submitting assignments etc. Just like those who sell soap, oil etc. on a bus or train are stuck, it is impossible to get rid of them. Only a consummate can escape their eyes. Sometimes, it is so troubled that the mind to behave in a rude manner, but poor students, they have been taught the lesson of ‘Guru Brahma, Guru Vishnu’ since childhood, otherwise their patience dam would have been broken by now. The children of villages are putting the fodder to buffalos and teachers are putting fodder to the classroom. This much activeness was not there in proper days also. Who is getting a government job by reading and writing? After doing so much reading and writing, if you want to do the same thing, then make a habit in advance. Once get used to running a pen, then the plow is not running
In early times when the great Kings Maharajas used to leave their children in the Gurukuls. There was no third man’s interference between the Guru and the student. Now the situation is such that whether it is as retarded, boisterous, foolish student, Can say him nothing.
Who were we (Vashistha, Vishwamitra, Radhakrishnan, Kalam etc.)? What happened (due to government and official system) and what will happen
now (owl, crow, eagle, vulture, etc.)? Come think about all these problems together.
The soul of our country (70% of the population) lives in villages, where the smell of a roti made from house to house on a clay stove preys on pizza-burgers. What happened is electricity is dark in their homes? But there is no dirt in their hearts, of course they are full of light. What happened is that there is no home-to-home network? But it's not like that, if we reach their home and we do not get food. What happened they do not have the messages of condolences in WhatsApp/Facebook on smartphones? But without them, a crowd of people shouldered Mayyat gathered in case of an accident even in a remote village. On any disaster, the entire village stands together in an instant without messaging on the group.
A person who has been hungry for four days is given two rotis on one side and a smartphone with facilities of 4G data/wi-fi etc. is put together in front of him, then first he will touch the smartphone only after eating two rotis. When a promising girl from primary
school was asked about the online teaching in the interview, she responded with innocence – “We also know a little about mobile too. Very good. We have no problem. Just give us a smartphone and give the facility of the net. We too will not lag behind in reading like the children of the city because I do not even have a basic phone.”
There was a time before, when a poor child used to come to school wearing old clothes and books, and torn shoes, then the upper class children used to make fun of them in the class. The child used to fall prey to inferior possibility in studying and in hard work. Today, by giving education to the class which has facilities and, denying education to the deprived class, aren't we making the children of those peasant laborers a victim of inferiority complex. Today, only on the strength of their hard work, we are eating food and sitting comfortably in high buildings. How many children do not even have a basic phone! Even if it is there it is not recharged, if it has been recharged then there is no electricity, if electricity has come, then there is no network! Whenever the network comes from the slightest rain and wind gust, it flies away! Here, some network comes only after walking on the road filled with mud 20 km. In such a situation, a large
group is suffering from depression due to deprivation of the said education. If we do not go to school, we are saved from the Covid-19, but we can't be saved from being a psychopath.
On the other hand, children who take the benefit of education after having all the facilities are studying for eight hours continuously. After that, doing homework, making projects, submitting all the work and more. Apart from this, due to not going out, playing games on mobile, chatting with friends, etc. all work is going online. No matter that the children of villages are lacking in the data of mobile, the children of cities are also lacking in the data of eyes. If this goes on for the whole year, then we would be saved from coming to school, but later we would not be able to come to school and even if we survived, then everyone will have replaced earphones with ear listening machine, minus ten (-10) in eyes Wearing spectacles or holding blind stick, and sitting on a wheelchair or holding crutch in hands will only make us able to come to school. The initial symptoms of which have started coming. We will deal with this epidemic, but the second epidemic will be faced by our country.
The future is waiting for children….
Both classes are lacking behind, the advantaged and the disadvantaged, between the devil and deep sea. If the teacher sits at home for four days, then will the teacher lose honor? If we children do not read for four days, then what big tasks could we do? There was a zero-session fashion in the universities, but still along with making a small earning, have made a small respect amongst people.
This online teaching is a compulsion for someone, it looks like making fun of someone. Presently, the class of teachers is suffering and all the students should be ready to suffer in future.

Sunday, November 8, 2020

The Times of Lockdown

                        POEM

The days of lockdown were hard,

And I was hankering to move out of home.

It couldn't be fulfilled but fulfillment was done by dreaming.


The roads were dreary, deserted and desolated,

Only the birds could be seen darted.

The pathways and hedges were also dumb,

And my desperate soul grew numb.


The fear in the heart,

Was not departing.

It made the will ill.


The whole world was destructed, 

No medicines could cure,

No vaccines could cure,

Only Heaven’s grace could cure.


The environment revived,

Itself into the original form.

The greenery maintained.

Again the nature became so pleasant and prosperous sublime.

Wednesday, September 16, 2020

The Times of Pandemic

                   कोविल-काल 

नोट:-  यह लेख, लेखक की कल्पना पर आधारित है। इसके सभी पात्र काल्पनिक हैं। यह  किसी भी प्रकार की यथार्थ वस्तुस्थिति का दावा नहीं करता। इसका लक्ष्य किसी भी सहृदय के हृदय को आहत करना नहीं है, यदि अनवधानवश ऐसा हो जाता है, तो उसके लिए लेखक क्षमायाची है।  

     इस लेख का शीर्षक 'कोविल-काल' ही है, इसमें कोई टाइपिंग (typing) की त्रुटि नहीं है। संस्कृत व्याकरण में सूत्र है 'डलयोरभेदः'अर्थात् 'ड' और 'ल' में अभेद होता है। इसके शीर्षक में 'ड' के स्थान पर 'ल' का प्रयोग किया गया है। लेखक द्वारा इस प्रयोग का प्रयोजन दुःश्रवत्व दोष का परिष्कार एवं पद-लालित्य का लोभ मात्र है। 

    इतिहास गवाह है कि इतिहास में दर्ज होने वाला ऐसा अविस्मरणीय काल अभी तक के इतिहास में नहीं आया। हॉलीवुड की मूवी, फिक्शन या ड्रामे में ही ऐसा गुमान किया जा सकता था। हक़ीक़त में तो इसकी कल्पना, कल्पना ही थी। अब तो विश्वव्यापी चाइना के माल की तरह कोविड-19 भी घर-घर में आसानी से सस्ता व सुलभ हो गया है। ऐसा कलियुग आना ही था, जिसमें सारे रिश्ते-नाते क़ब्र में न जाने कब से पैर लटकाए थे कि ताबूत में आख़िरी कील कोविड ने ठोंक दी और सारे रिश्तों का जनाज़ा एक ही झटके में निकल गया।

      भारतीय दर्शन की थ्योरी (theory) में 'क्षणभंगुर' शब्द का प्रयोग पढ़ा था। आज के दौर में यह क्षणभंगुरता 4G की स्पीड से प्रैक्टिकल रूप धारण कर रही है। अगले क्षण क्या होने वाला है, पता नहीं। एक क्षण पहले जो था,वह रहा नहीं।

     शुरू-शुरू में नई-नवेली दुल्हन की तरह हमारे यहाँ भी ताली-थाली बजाकर, दिया-बत्ती करके इसका भी ख़ूब स्वागत किया गया,पर कितने दिन मुँह दिखाई चलेगी। जैसे नववधू की मेहँदी का रंग उतरते ही चूल्हा-चौका थमाने का बंदोबस्त कर दिया जाता है, वैसे ही कब तक कोई इस मुई महामारी का मुँह देखेगा?अब पुरानी जो हो गई ।

      इंडिया चाइना के बीच तना-तनी के दौरान हमारे यहाँ सारे चाइनीज़ ऐप बैन (ban) कर दिए गए और मेड इन चाइना (made in China) का जोशो-ख़रोश से बहिष्कार होने लगा। इसी बीच तेज़ी से पाँव पसारता हुआ कोरोना मानों मुँह चिढ़ाकर चैलेंज (challenge) देने लगा कि हिम्मत है, तो मुझे भी बैन करके दिखाओ। इतना कहना था कि 'आता मांझी सटक ली', 'यह देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का', यह कहकर हमनें भी मानों इनका चैलेंज स्वीकार कर कमर कस ली। बहुत मुँह देख लिया इस महामारी का। अब तो कोरोना की ऐसी की तैसी! मरना तो एक दिन सबको ही है तो फिर भूख से क्यों मरें । खा-पी कर मरें। आज़ाद पंछी को पिंजरे में कोई कब तक लॉकडाउन (lockdown) कर सकता है? पिंजरा टूटा पंछी फुर्र। 

    सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) को पंचर करते हुए सभी निडर होकर घरों से निकल पड़े। भ्रम में पड़ने कि ज़रूरत नहीं ; मास्क कोरोना के डर से नहीं, बल्कि चालान न कट जाए इस डर से हेलमेट के जैसे लटकाए हुए दिख रहे हैं। जहाँ धर-पकड़ का माहौल देखा, वहाँ मास्कमैन नहीं तो आज़ादमैन। पुलिस वाले भी खुल्ल्मखुल्ला गले में मास्करूपी हार पहने ठग्गू की दुकान में ठंडी लस्सी और गरम समोसे का मुफ़्त में लुत्फ़ उठा रहे हैं। 

    बी०एड्० की परीक्षा में परीक्षार्थियों को बेरोज़गारी का जितना खौफ़ है , उसके आगे कोरोना किस खेत की मूली है। शराब की दुकानों पर उमड़े हुजूम को देखकर कोरोना कंफ्यूज़ (confuse) है कि डरना है कि डराना है।

     पूरे विश्व में जहाँ इसके कारण हाहाकार मचा है,वहीं भारतीयों के हौसले बुलंद हैं। हम इम्यूनिटी (immunity) में नंबर वन हैं। जब हम नल का पानी, कैमिकल (chemical) वाली सब्ज़ी व फल, रोड साइड चाट-पकौड़े, गोलगप्पे आदि खाकर हज़म कर सकते हैं तो कोरोना को हज़म करना कौन सी बड़ी बात है?

    जैसे हाड़ कँपाती सर्दी में छोटे बच्चों के लाख ना-नुकुर करने पर भी आख़िरकार पकड़ कर नहला ही दिया जाता है। पानी ठंडा हो तो क्या कहना! वैसे ही हाथ पैर धोकर फाइनल ईयर के छात्रों को भी ठीक से नहलाने-धुलाने का इंतज़ाम कर ही लिया गया है। ये तो बच्चे हैं, नहाने की अहमियत ये क्या जानें ? हम जानते हैं, इसीलिए तो अपने फ़र्ज़ से फ़ारिग़ हो रहे हैं। 

    कुछ कायर-डरपोक पेरेंट्स (parents) की वजह से स्कूल नहीं खोल पा रहे, नहीं तो अब तक कब का स्कूल खोलकर धुआँधार पढ़ाई चालू हो जाती। न जाने कितने डॉक्टर, इंजीनियर आई.ए.एस. (I.A.S) आदि इसी कोविल काल में पैदा हो जाते।

    बच्चों के न रहने पर भी टीचर नियमित रूप से आकर उनकी अनुपस्थिति में उपस्थिति की कल्पना कर स्कूल को सजा-सँवार रहे हैं। ऑनलाइन टीचिंग (online teaching) में समर्थ टीचर सुबह से शाम तक मोबाइल को सीने से लगाए दिलो जान से अपनी सेवाएँ देने के साथ ही फ़ीस बिल को समय पर पकड़ाना नहीं भूल रहे। साथ ही कभी-कभी लेट फ़ीस, ट्रांसपोर्ट फ़ीस आदि भी वसूलने में कोई भूल-चूक नहीं कर रहे।

     बच्चे जो हर वक़्त मोबाइल पर गेम खेलने के लिए डाँटे-मारे जाते थे, उनकी तो मन माँगी मुराद पूरी हो गई। पूरा का पूरा प्रसाद उनकी झोली में आ गिरा। ऑनलाइन टीचिंग के बहाने जो मोबाइल मिलने का सुअवसर मिला है, पुरानी सारी कसर अब निकाल ले रहे हैं। माँ-बाप मुँह ताकते रह जाते हैं। करें भी तो क्या करें! बड़े बेबस हैं। वीडियो, ऑडियो ऑफ़ करके मज़े से FAU-G खेल रहे हैं। पकड़े जाने पर सॉरी (sorry) बोलना उनका तकिया कलाम बन गया है।

   सभी का शब्दकोशीय ज्ञान बढ़ गया है। नए-नए शब्द सीख गए हैं। लॉकडाउन के कारण वातावरण शुद्ध हो गया है, चिड़ियाँ चहचहा रहीं  हैं, मोर नाच रहे हैं। जंगली जानवर को फ़िक्र होने लगी कि सारे इंसान कहाँ गए? इसका पता लगाने वे भी गाँव-शहरों में दिखाई पड़ रहे हैं।  

    जंगल में मोर नाचा किसने देखा?आजकल के मोर जंगल में नाचने के बजाय भरी महफ़िल में नाचने में ज़्यादा रुचि ले रहे हैं। ज़्यादातर तो लोग नाचने में कम नचाने में ज़्यादा विश्वास रखते हैं।वे जब भी नाचते हैं तो उनका फ़रमान व अरमान होता है कि लोग हाथ नचा-नचा कर दम मारो दम के जैसे झूम उठें।आँखें बंद करके वाह नाच! वाह नाच! के दम भरें।

      सोशल डिस्टेंसिंग ने सोशल एक्टिविटीज़  पर बैन लगा दिया है। काहिली का आलम ऐसा हो गया है कि जम्हाई आने पर हाथ मुँह को बड़ी मुश्किल से जैसे-तैसे पहुँच ही रहा होता  है,  वैसे ही मोबाइल पर कॉलर ट्यून बज उठती है। एक अरसा हुआ कान में उँगली डाल के खुजाए हुए। यहाँ भी आपस में सोशल डिस्टेंसिंग चल रही है। आँख, कान, नाक सब तो आपस में पहले से ही दूरी बनाए हुए थे। एक हाथ ही था, जो सब से मिलने-मिलाने का काम करता था, उसे भी अब मना कर दिया गया है। 

  कई वर्षों से इलाज कराने के बावजूद नाकाम कई नि:सन्तान दम्पतियों के यहाँ  इसी बीच किलकारी गूँज उठी है। कुछ ने तो इस काल से प्रभावित होकर नवजात का नामकरण भी इस प्रकार कर लिया है- कोरोना कुमारी,लॉकडाउन कुमार आदि। महिलाओं के ब्यूटी पार्लर, शॉपिंग एवं कामवाली बाई के ख़र्चे कम होने से पति राहत की साँस ले रहे हैं। इतनी बचत हो गई है कि प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं। सबके असली चेहरे सामने आ रहे हैं। घर में काम और घर के काम करने की आदत पड़ रही है। बर्तन घिस-घिस कर हाथ में घिट्टे पड़ गए,जो दर्जनों दाग़-धब्बे मिटाने की क्रीम लीपने के बाद भी मिटाए नहीं मिट रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों पैदाइशी निशान हैं। 24 घंटे पत्नियों की चौकीदारी में रहते-रहते ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर मित्र-मंडली रूपी वेंटीलेटर की शरण में बतियाकर हालत में सुधार कर तरोताजा़ महसूस कर रहे हैं।पत्नियों की पैनी नजरों से बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। हां, कुछ दिन पतियों को घर में रहने में दिक़्क़त ज़रूर महसूस हुई, पर अब  अनलॉक (unlock) हो जाने से पान की गुमटी पर मित्र-मंडली के साथ गिलौरी चबाकर,पान की पीक से दीवारों पर पच्चीकारी कर, बतकही के असीम-आनंद का अनुभव कर रहे हैं। वैसे भी पति प्रजाति ही ऐसी है कि वह पत्नियों को चकमा देने में माहिर होती है। ये चाहे घर में हो या बाहर कुछ न कुछ जुगाड़ लगा ही लेते हैं।

   कुछ नव-युगल जो डेट-फिक्सिंग के मैदान में अभी कच्चे खिलाड़ी थे। पक्के होने की राह  पकड़ उड़ान भरने ही वाले थे कि इस महामारी का एयरपोर्ट (airport) पर जो़र-शोर से इस्तक़बाल हो गया। इनकी तो गई भैंस पानी में। बड़ी मान मनौती कर पहली डेट फ़िक्स हुई थी। ब्रांडेड जींस, शर्ट, घड़ी,चश्मा, डिओडरेंट्स, गिफ्ट्स, न जाने कितने पैसे ख़र्च करके इतना इंतजा़म व इंतजा़र किया था, इस घड़ी का कि यह मनहूस घड़ी आ पड़ी, घड़ों पानी पड़ गया सारे अरमानों पर। कजरारे नैनों के तीखे तीरों ने अब मजबूरी में मोबाइल माध्यम से ही चुभने को मंज़ूरी दे दी है। अब तो ऑनलाइन मोहब्बत ही जीने का सहारा बन गई है।

    जो काम बड़े-बड़े समाज सुधारक न कर सके, वह एक छोटे से कीड़े ने कर दिखाया।शादी ब्याह की शुरुआत ही कैश (cash) के लेन-देन से होती थी जो अब कैशलेस (cashless) हो गई। बारातियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दहेज के सामान को भी लोग हाथ लगाने से कतरा रहे हैं।

     शैक्षणिक क्षेत्र में वेबिनार्स (webinars) की तो बाढ़ आ गई है। सभी बहती गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। इतने सर्टिफिकेट्स इकट्ठा हो गए हैं कि इन का बोझ अब उठाए नहीं उठ रहा। आगे से इंटरव्यू में जाने पर एक ठेलिया किराए पर लेनी पड़ेगी, जिसमें यह सभी लादकर इंटरव्यूस्थल पर समय से पहुँचा जा सके। 

   सभी अपनी अपनी प्रतिभा व मेधा का सदुपयोग करने में लगे हैं। कोई गोमूत्र को कोरोना मारक बता रहा है तो कोई वैक्सीन ईजाद करने का दावा कर रहा है। ऐसे काल में महान दानियों ने भी दान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  अपने काका कामदेव जिनके हम परमभक्त हैं, उनसे भी बड़े काम की उम्मीद थी, मेरा मतलब दान की उम्मीद थी। काम तो उन्होंने बड़ा कर दिखाया,कोरोकिल बनाकर, पर दान के नाम पर दाम चस्पा कर कंजूसी कर गए। 

    जहाँ एक ओर बॉर्डर पर सैनिक तैनात हैं,  वहीं दूसरी ओर हमारे डॉक्टर अहर्निश इस महामारी में सेवा में लगे हैं। क्या हुआ, इनमें से एकाध प्रतिशत फ़र्ज़ी रिपोर्ट बनाकर पेशेंट को भर्ती करके मोटी रक़म वसूल रहे हैं। एकाध प्रतिशत तो किडनी आदि निकालकर बड़ी सफ़ाई से डेड बॉडी पैक कर के इन अंगों की तस्करी से संपन्न हो रहे हैं। एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, हालाँकि इनके इस कारनामे से बाक़ी डॉक्टर्स के ऊपर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। वे देशसेवी समाज सेवा में लगातार लगे हैं। इलाज के दौरान न जाने कितने डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर स्वयं संक्रमित हो गए और अपनी जान तक क़ुर्बान करने में पीछे नहीं हटे।

    सब अपने-अपने काम में पूर्ववत लगकर  दिन-दूनी, रात-चौगुनी तरक़्क़ी कर रहे हैं।चुग़लख़ोरों की चुग़ली और भी चटख़ हो गई है। चोर पहले से ही मास्क व गलब्स पहनते थे लेकिन अब सैनिटाइजर का भी बक़ायदा एहतेमाम कर रहे हैं। चारों तरफ़ पसरा सन्नाटा उनके धंधे में चार-चाँद लगा रहा है। सब कुछ ऑनलाइन होने से हैकर्स की चाँदी हो गई है। बड़े-बड़ों के अकाउंट हैक हो रहे हैं।

   पुलिस अपना काम ईमानदारी से कर रही है।  बड़े-बड़े बदमाश दबोचे जा रहे हैं। शातिर अपराधी भी लगातार मैदान में डटे हुए हैं। मौक़ा मिलते ही कारनामों की हैट्रिक लगा रहे हैं। कई निर्भय निर्भीक होकर इस काल में भी निर्भया जैसे कांड को अंजाम देने से बाज़ नहीं आ रहे। तेजी़ से गिरती हुई इंसानियत की तरह गिरती हुई जीडीपी को लोग सहारा देने में लगे हुए हैं।कुछ अवसरवादी इस सुअवसर को पाकर लगातार घोटालों के चौके-छक्के लगा रहे हैं। नकली दवा, मिठाई, खोया आदि अब यह पुरानी बात हो गई है, आजकल तो नकली सैनिटाइज़र (sanitizer),मास्क, विटामिन-सी आदि फैशन में है। अब तो सब्ज़ी धोने के लिए भी कैमिकल ईजाद कर लिया है, अच्छी कमाई हो रही है।

   अमीर-ग़रीब सभी एक लाइन में हैं। यहां कोई रिज़र्वेशन नहीं; पक्षपात नहीं। अक्कड़-बक्कड़ का खेल चल रहा है, जिस पर उँगली टिक जाए। ओलंपिक्स खेलों में पदक तालिका में तेज़ी  से बढ़त बनाते हुए भारत दूसरे नंबर पर पहुँच गया है। पहले नंबर के लिए मुक़ाबला दिलचस्प और कड़ा होता नज़र आ रहा है।

   ऐसा लगता है मानो मरने का सीज़न आ गया है, लगन सहालग चल रही है। इधर बाढ़ भी आ रही है, भूकंप के झटके भी महसूस हो रहे हैं,बिजली भी कड़क रही है, बवंडर (cyclone) भी आ रहें हैं, न जाने कहाँ से पता पूछते-पूछते टिड्डी दल भी आ पहुँचा।

   उधर मशहूर नामी-गिरामी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्सीडेंट्स भी हो रहे हैं। एक दूसरे को मारने-मरने का चलन तो पहले से ही चला आ रहा है, इस काल में भी यथावत चालू है। बचे-खुचे लोग आत्महत्या कर ले रहें हैं।  बाक़ी लोग जीते जी मर रहे हैं या लोग उन्हें जीते जी मार रहे हैं।

   वस्तुतः यह अभूतपूर्व काल उस असीम शक्ति के दरबार में लब्बैक कहने का है और झुक जाने का है। आपसी वैर-वैमनस्य,कटुता-कालुष्य, ईर्ष्या-द्वेष भुलाकर; परस्पर प्रेम, सौहार्द्र, समन्वय से  एक-जुट, एक-साथ, एक-दूसरे के सहयोग करने का समय है।

   हम आगे आने वाली पीढ़ी के सामने  कायर का दर्जा हासिल करना चाहते हैं या इतिहास में  शौर्य-पराक्रम की कथा का विषय बनना चाहते हैं।

      हम हिंदुस्तानियों के हौसले आला हैं, हमारी हिम्मत की दाद देनी ही पड़ेगी। देखते जाइए,   आख़िरकार है तो चाइना का माल। कब तक हिंदुस्तानियों के सामने टिक पाएगा या इन वीर जवानों, बुज़ुर्गों, महिलाओं, बच्चों के जज़्बे को देखकर ख़ुद ही घुटने टेक देगा। सुनने में आया है कि यह म्यूटेट होकर कमज़ोर पड़ गया है।पहले शेर था अब बिल्ली बन गया है। देखते  हैं, ऊँट किस करवट बैठता है? आगे की घटना का हाल-चाल लेकर फिर हाज़िर होंगे, कोविल-काल-2 में। तब तक के लिए घर पर रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। जय-हिंद ! 

Thursday, September 10, 2020

Rights of Kavi

               नियतिकृतनियमरहितां 
               ह्लादैकमयीमनन्यपरतंत्राम_। 
               नवरसरुचिरां निर्मिति -
               मादधती भारती कवेर्जयति।। 

अर्थात :- कवि की वाणी, भाग्य-कर्म के नियम से बंधन मुक्त है, एकमात्र आनंद का स्रोत है, पूर्णतः स्वतंत्र है, नौ रसों (श्रृंगार,करुण, अद्भुत आदि) से सुन्दर काव्य के रूप में परिणत होती हुई  सर्वोत्कृष्ट रूप धारण करती है।

    इसका मतलब यह है कि कवि या लेखक जो कुछ भी लिखता है, उस पर संसार का कोई नियम लागू नहीं होता, वह सिर्फ़ सहृदय पाठक के आनंद के लिए काव्य लिखता है, उसकी नायिका परी बन कर आसमान में उड़ सकती है, उसका नायक आसमान से तारे तोड़ कर ला सकता है, वह तोते में किसी की जान क़ैद कर सकता है, वह दिन को रात, रात को दिन कर सकता है, वह ज़मीन में तारे आसमान में फूल उगा सकता है, वह तालाब का पानी बहा सकता है, झरने का पानी रोक सकता है,....,  वह जैसा लिखना चाहे, लिख सकता है, उस पर किसी का कोई अंकुश,  कोई बंदिश नहीं। प्रेम,क्रोध,आश्चर्य, उत्साह, शोक आदि सभी भावों के नए-नए प्रयोग से वह एक नए  रोचक, सुन्दर और उत्तम काव्य को लिख कर अमर हो जाता है। 

Wednesday, September 9, 2020

Power of Kavi

  अपारे काव्यसंसारे कविरेकः प्रजापतिः। 
   यथास्मै रोचते विश्वं तथेदं परिवर्तते।। 

    अर्थात :- काव्य रूपी संसार का एकमात्र निर्माता कवि होता है, वह स्वेच्छा से इस काव्य-संसार को अपनी रूचि के अनुसार बदल कर लिख सकता है। 

   इसका मतलब यह है कि कवि या लेखक जब कोई काव्य (निबंध, कहानी, उपन्यास, कविता आदि काव्य की सभी विधाएँ ) लिखता है, तो वह पूरी तरह लिखने के लिए आज़ाद होता है। वह अपनी प्रतिभा और कल्पना के ज़रिए आपने काव्य को अपनी मरज़ी से जो संसार में सम्भव  न हो उसे भी काव्य में व्यंग्य, अलंकार आदि के माध्यम से वर्णन करने में स्वतंत्र होता है। 

Tuesday, September 1, 2020

Primary Master

    प्राइमरी का मास्टर : चिराग़ का जिन्न

नोट :- इस लेख को लिखने की लेखक की क़तई मंशा न थी, पर तजुर्बों का घड़ा इतना भर गया कि जज़्बात का जल लाख रोकने पर भी न रुका, आख़िरकार बह ही गया। लेखक के इन जज़्बातों का मक़सद हरगिज़ किसी के जज़्बात को तकलीफ़ पहुँचाना नहीं है, अगर ग़लती से भी ऐसी ग़लती हो जाती है, तो इसके लिए  उस दुःखी दिल से तहे-दिल से माफ़ी की दरकार है। 


   बचपन में एक जिन्न की कहानी सुनी थी जो चिराग़ घिसने पर बाहर निकलता था और कहता था,  ‘क्या हुक़्म मेरे आक़ा’। दुनिया का कोई भी काम उससे करवा लो चुटकी बजाते ही पूरा। यद्यपि इस कहानी का हक़ीक़त से कोई वास्ता नहीं, लेकिन बाल-मन तो निश्छल, चंचल व हठी होता है। ढूँढने लगा इस जिन्न जैसा व्यक्तित्व। कई वर्षों के शोध के उपरांत आख़िरकार उसने इस जिन्न से  मिलती-जुलती शख़्सियत खोज ही डाली, लेकिन इस खोज में इतना समय लग गया कि वह बाल-मन अब प्रौढ़ हो चुका है।  देखिए जनाब! खोज के भी क्या लाया है,  ‘तुरुप का इक्का’ जो शायद ही किसी बुड़बक के गले से नीचे न उतरे।  इस कहानी के जिन्न का यदि कोई सानी है, तो वह एकमात्र किरदार है,  ‘प्राइमरी का मास्टर’ TRIPLE -K (KKK) मतलब ‘कोई भी काम करवा लो’। ये  तो MTS (Multi purpose service ) हैं।  वैसे तो इनकी नियुक्ति कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने एवं अन्य शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हुई है, जिससे प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके, लेकिन इनकी प्रतिभा की इयत्ता (सीमा)इतनी सीमित कहाँ?

  इनमें से कुछ तो इतने प्रतिभाशाली हैं कि अगर बाबूगीरी के चलते लॉक-बुक में ब्यौरा न भरना होता तो क़सम से अब तक सूर-तुलसी जैसे न जाने कितने महाकाव्य लिख जाते।  ‘मेरा जीवन कोरा काग़ज़,  कोरा ही रह गया’ की जगह ‘मेरा जीवन निरा काग़ज़ निरा ही रह गया’।  बेचारे की प्रतिभा परवान चढ़ने के पहले ही  परवाज़ कर जाती है।

   इन्हें केवल अपने कक्षा के छात्रों के प्रश्न का उत्तर ही नहीं देना है, बल्कि समय-समय पर तथाकथित अधिकारी के बचकाने  सवालों का जवाब भी भरी कक्षा में अपने ही छात्रों के सामने देना पड़ता है। कभी-कभी न दे पाने की हालत में प्रिंट-मीडिया व सोशल-मीडिया में अपनी इज़्ज़त का फ़ालूदा निकलते हुए भी देखना पड़ता है। इसे भी यह बड़े धैर्य व संयम के साथ हंसते-मुस्कुराते हुए,  यादगार लम्हे की  तरह गुज़ार ही देते हैं।  

   न जाने ऐसे कितने अधिकारियों की नींव रखने वाला यह मास्टर इनके दौरे की सूचना मिलते ही पत्ते के जैसा थर-थर काँपने लगता है। बुद्धि-विवेक सब शून्य हो जाता है कि उसका क्या ओहदा  है,  उसके पद की  क्या गरिमा है। शास्त्रों में गुरु को गोविंद से आगे ‘गुरूर्बह्मा गुरुर्विष्णुः’ बताया गया है तो क्या उसके ऊपर भी कोई निकल सकता है।

     अधिकारी, सभासद, प्रधान आदि ही नहीं बल्कि गाँव के हर व्यक्ति को इन्हें चेक करने की खुली आज़ादी है। वह कब आता-जाता है? क्या पढ़ाता है? क्या खाता है? वग़ैरह-वग़ैरह। लोकतंत्र की सुन्दर झाँकी यहाँ देखी जा सकती है। 

   कई मास्टर ऐसे  भी हैं जो, अधिकारियों के रुबाब व फटकार को दिल पर ले लेते हैं और अधिकारी बनने की ठान लेते हैं। सभी को यह बात पता है कि जब ये कुछ करने कि ठान लेते हैं,  फिर उसके बाद तो ये अपने आप की भी नहीं सुनते।  

   कुछ ऐसे भी सुकुमार मास्टर हैं, जो प्राइमरी के  चक्रव्यूह में फँसकर, काम के बोझ के मारे गधे जैसे बेचारे होकर, आधुनिक अभिमन्यु बनकर पूरी तरह इस जंजाल से निकलकर ही  राहत की सांस लेते है। यहाँ नौकरी करने से ज़्यादा आसान इनके लिए सिविल सेवा की तैयारी करना है, उसके बाद तो मौज ही मौज। 

   आइए, ज़रा एक नज़र दूसरे महकमों पर डालते हैं। एक आंख का डॉक्टर है, अगर उसके पड़ोस वाली नाक के बारे में पूछ लो तो नाक-भौं सिकोड़कर E.N.T. का पता बता देता है। गैस्ट्रोलॉजिस्ट (gastrologist ) से पेट के अलावा पैर की चर्चा छेड़ दो तो ऐसे घूर कर देखता है कि पूरा पैर ही सुन्न हो जाए। सर्जन (M.S.)से चीर-फाड़ के अलावा ख़ाली दवा लेने पहुंच जाओ तो पूरी फीस लेकर एम.डी.(M.D.) की राह बता देता है। यहां तक कि बिना पैथोलॉजी की रिपोर्ट के डॉक्टर साहब की क़लम तक नहीं हिलती।  पैथोलॉजिस्ट से रिपोर्ट के बारे में पूछो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह फ्री में दे देता है इसके अलावा एक भी लफ्ज़ फ़िज़ूलख़र्ची नहीं।

   ऑटोमोबाइल इंजीनियर,  सॉफ्टवेयर के बारे में हाथ खड़ा कर देगा। बॉटनी के प्रोफेसर से ज़ूलॉजी के बारे में पूछने पर पल्ला वे झाड़ लेंगे। वकील साहब जो क्रिमिनल लॉयर हैं,  वह फैमिली कोर्ट के झगड़े सुलझाने में ख़ुद ही उलझ जाएँगे। वैज्ञानिक, जो चूहे पर रिसर्च कर रहा है वह चूहा छोड़ बिल्ली को हाथ न लगाएगा । एक पुलिस वाले से अगर कहें,भैया घर-घर जाकर दो बूँद ज़िन्दगी की पिलानी है,तो तुरंत वर्दी  का रौब दिखाकर हथकड़ी दिखा देगा। और महकमों का हाल भी कुछ इसी तरह है। 

   इन सब के उलट हमारे मास्टर जी शायद ही कोई ऐसा काम हो जो वह न कर सकें। इनकी डिक्शनरी में नहीं तो है ही नहीं।  एक मास्टर होने  के साथ-साथ बावर्ची, बाबू, चपरासी, चौकीदार,  दुकानदार, अधिकारी कंपाउंडर,  सेल्समैन वग़ैरह-वग़ैरह सभी की भूमिका निभाने में हरफ़नमौला हैं ।एक बैठक में ही ये सारे सुर साध लेते हैं और ऐसे-ऐसे काम करने निकल पड़ते हैं, जिसका इन्हें कोई तजुर्बा नहीं,  लेकिन जब यह करने की ठान लेते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं। मानों संसार के सारे कामों का ठेका ले रखा है।  इसीलिए तो सारे विभाग की आंखें इन पर ही गड़ी रहती हैं। सौभाग्य से मास्टर रूपी जादुई चिराग़ की खोज हो गई है। ऐसा लग रहा है,  मानों क़ारून का खज़ाना हाथ लग गया, क्या पाएँ क्या करवा लें। ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे। 

   कहानी में सुना था कि जब जिन्न से छलनी में पानी भरने के लिए कहा गया तो उसने अपने हाथ खड़े कर दिए।इस काम को करने के लिए सभी महकमे को इकट्ठा करके यदि सवाल किया जाए तो प्राइमरी का मास्टर ही सबसे पहले अपने हाथ खड़े करेगा। न केवल हाथ खड़े करेगा बल्कि हमें तो पूरा भरोसा है कि कोई न कोई युक्ति निकाल ही लेगा क्योंकि गांव में मोबाइल एवं  नेटवर्क न होने पर भी जब वह ऑनलाइन टीचिंग को अंजाम दे सकता है भैया!तो छलनी में पानी भरना उसके लिए कौन सा बड़ा काम है। 

   प्राइमरी का मास्टर एक स्कैनर (scanner)  भी है, जो बिना किसी PPE KIT के  केवल एक मास्क और एक शीशी सैनिटाइजर के बल पर सामने आने वाले व्यक्ति की बॉडी स्कैन करके यह बता सकता है कि अमुक व्यक्ति में संक्रमण की संभावना है या वह संक्रमित है कि नहीं।  इसने तो आरोग्य सेतु ऐप को भी रेटिंग(rating) में पछाड़ दिया है। तभी तो अब घर-घर जाकर कोविड- 19 के पेशेंट को ढूँढ़ने की ज़िम्मेदारी भी इनके कंधों पर मढ़ दी गई है। यह क़ुदरत का एक करिश्माई नमूना है। जहाँ हर तरफ़ हर किसी को संक्रमण का ख़तरा है, वहीं ये रणबाँकुरे  किसी भी कोविड प्रभावित रण-क्षेत्र में सरफ़रोशी की  तमन्ना लिए हुए कूद पड़े हैं। ऐसा लगता है,  मानों यह संक्रमण इनके लिए बना ही नहीं। आज अगर अमेरिका को इनके जादुई व्यक्तित्व की ज़रा भी भनक लग जाए तो क़सम से इन सभी का बाइज़्ज़त  अपने मुल्क़ में किसी भी क़ीमत पर आयात (Import )कर लेंगे।  सब के सब मुँह ताकते रह जाएँगे। इनकी इस प्रतिभा को देखकर  चिराग़ का जिन्न इतना अभिभूत है कि मास्टर जी के चरण स्पर्श करने के लिए लालायित है। इंसान के साथ-साथ अब तो प्राइमरी का मास्टर जिन्नों का भी  गुरु हो गया है। धन्य है! यह अद्भुत व्यक्तित्व!

   इसके अलावा महिला मास्टरनियों का उत्साह तो देखते ही बन पड़ता है। दो-दो महीने के बच्चों को टांग कर दो-दो सौ किलोमीटर से दौड़-दौड़ कर कोरोना काल में ड्यूटी निभाने पहुँच रही हैं। यह आज के दौर की झाँसी की रानी से कम नहीं है। इनकी कर्तव्यनिष्ठा ममता पर भारी पड़ रही है।

  कुछ कमसिन कुमारियाँ अपने कई सिरफिरे आशिक़ों की आँखों में धूल झोंक कर दिल में ख़ौफ़ और आँखों में समय से स्कूल पहुँचने का जज़्बा लिए स्कूटी पर सवार होकर तूफ़ानी गति से उड़ान भर रहीं हैं। इनकी स्पीड देखकर जिन्न का भी सर चकरा रहा है।

  ऐसा समर्पण और कहां? ये सब दृश्य देखकर तो चिराग़ का जिन्न भी चुल्लू भर पानी में डूब मरने की सोच रहा है।

हक़ीक़त तो यह है, कुछ भी करवा लो बिना उफ़ किये यह तो कर ही देंगे, क्यूँकि सारी दुनिया का बोझ ये उठाते हैं। इनका चयन कई कठिन परीक्षा के स्तर से गुजरने पर होता है।इनमें से कई नेट (NET), जे.आर.एफ़.(JRF)पीएच.डी.(Ph.D.)डिग्री धारी हैं। कई आई.ए.एस., डॉक्टर, इंजीनियर बनते-बनते रह गए।कई वर्षों की तैयारी के बाद भाग्य का साथ न दे पाने के कारण न्यूनतम अर्हता से कहीं अधिक शिक्षित एवं योग्य अध्यापक इस समय प्राइमरी टीचर हैं, लेकिन जब हमारे समाज में प्रतिष्ठा की बात आती है,  तो अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर आदि को जितनी इज़्ज़्त बख़्शी जाती है, इन सब में सबसे निचले पायदान पर प्राइमरी का टीचर ही आता है।उसे वह सम्मान नहीं दिया जाता जिसका हक़ीक़त में वह हक़दार है।  तकलीफ़देह  बात तो यह है कि इतना काम करने के बाद भी इन्हें क्या मिलता है सिर्फ़  ज़िल्लत ही ज़िल्लत।कामचोर! बैठकर तनख़्वाह गिनने वालों में शुमार किया जाता है। वह सज्जन जो नियुक्ति व सैलरी निकलवाने के नाम पर हज़ारों रुपए की रिश्वत लेता है,वह बाबू मोशाय जो बच्चे की सी. सी. एल.(CCL) एप्लीकेशन अप्रूव करवाने, चयन-वेतनमान लगवाने के लिए गिद्ध के जैसे घात लगाए बैठा रहता है।यहां तक कि अपना फ़ालतू भी फाइल इस टेबल से उस टेबल तक सरकाने के लिए अपनी'चहास'उजागर करता है और जब तक ये नहीं बुझती तब तक टरकाने में  कोई कोर-कसर नहीं छोड़ता है।ऐसे में सभी को आपस में मिल-जुल कर इनके लिए भी कोई सुन्दर विशेषण ढूँढ़ना चाहिए। 

  अपने नियुक्ति पत्र में दिए गए कर्तव्यों को ताक़ पर रखकर जितना काम प्राइमरी का मास्टर अकेले करता है, अगर इन सब कामों के लिए  रोज़गार के विज्ञापन जारी किए जाएँ, तो हमारे देश के सारे बेरोज़गार खप जाएँगे और लोगों की कमी पड़ जाएगी तब भी नौकरियां बची रहेंगी।        कोविड काल में भी जहां सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।  वहीं प्राइमरी के मास्टर को रोज़ आना है बच्चे हों या न  हों।  स्कूल आकर बाउंड्री में गाय, भैंस, बकरी आदि न घुस जाए; उसे रखाना है।नियमित रूप से घास छीलनी है,  झाड़ू देना है, पेड़ लगाना है एवं उनकी गुड़ाई- छँटाई करनी है आदि-आदि।  बच्चों के न रहने पर यह सब Innovative और  Interesting  काम करने हैं।  घर-घर जाकर मिड-डे-मील का पैसा व राशन बँटवाना है। इसके बाद तो अब घर-घर जाकर भोजन बनाना ही बाक़ी रह गया है। 

  'अतिथि देवो भव' का अनुपालन करते हुए, छात्र  रूपी मेहमान के स्कूल पहुंचने पर नाश्ते में दूध, फल, मेवा-मिश्री का इंतज़ाम करना और दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी इनके ही ज़िम्मे है। कुछ दिन बाद बच्चा सोकर, उठकर स्कूल चला आएगा। ब्रश कराने, नहलाने-धुलाने, ड्रेस पहनाने की ज़िम्मेदारी भी मास्टर को सौंप दी जाएगी और अगर ये जुनूनी जिन्न की तरह हर काम को अंजाम देते रहे, तो वह दिन दूर नहीं कि जब बच्चा पैदा होते ही इनके हवाले कर दिया जायेगा।  

 इनमें से किसी भी काम के मना करने पर एक दिन का वेतन काटने की घुड़की या वेतन रोकने की धमकी ही इस बेचारे के लिए काफ़ी  है। क्या  इनका ज़मीर नहीं है?  क्या इनका स्वाभिमान नहीं है? जो इतनी  लानत-मलामत बर्दाश्त करते रहते हैं।

   स्वाभिमान तो  है,  पर इसके भी ऊपर उनका एक परिवार है। जिससे यह बहुत प्रेम करते हैं। उनके कँधों पर माता-पिता की दवा की ज़िम्मेदारी,  पत्नी का करवा-चौथ, बच्चों के स्कूल की फीस, रक्षाबंधन, भैया-दूज आदि  त्यौहार, बिजली का बिल,  कार-लोन, मकान का किराया वग़ैरह तमाम ख़र्च एवं ज़िम्मेदारियों का बोझ है। एक  दिन का वेतन कटना बहुत माइने रखता है और वेतन का रुकना तो सारी अर्थव्यवस्था को चरमरा देता है।कुछ तो स्पष्टीकरण देते-देते कंगाल हो रहे हैं।अब तो  उधार लेने की नौबत आ गई है। यहाँ स्पष्टीकरण को स्पष्ट करने की आवश्यकता नहीं। सभी पढ़े-लिखे समझदार हैं । 

    जहां तक मेरे सामाजिक ज्ञान की सीमा है तो अनुभव कहता है कि इनका परिवार सुखी व संतुष्ट रहता है, अपेक्षाकृत बड़े-बड़े डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी के परिवार की तुलना में। यहां तक कि कई लोग इतने ऊँचे ओहदे पर      पहुँचने के बाद भी  घरेलू-कलह आदि से तंग आकर तथा जीवन से असंतुष्ट होकर आत्महत्या तक कर लेते हैं। फिल्मी पर्दे का हीरो भी रियल लाइफ़ में ज़ीरो निकल जाता है।

   माशा-अल्लाह! नज़र न लगे प्राइमरी के मास्टर की जिजीविषा को। आज तक मेरे संज्ञान में एक भी आत्महत्या या घरेलू झगड़े का केस  सामने नहीं आया। थोड़ी बहुत तो टुन-फुन  सभी जगह है, मगर बात हद से बढ़ती हुई नहीं दिखती। हाल ही में इनके ऊपर अत्याचार एवं उत्पीड़न की पराकाष्ठा इतनी बढ़ गई  कि वेतन रुकने एवं प्रताड़ित होने पर,  ये मास्टर सत्याग्रह के द्वारा    गाँधीगिरी करने पर मजबूर हो गये हैं, लेकिन  आत्महत्या के बारे में नहीं सोच सकते । सलाम है ऐसे जज़्बे को। शत-शत प्रणाम। कोटि-कोटि नमन।

 आशा करते हैं कि हमारे यह पूजनीय प्राइमरी के मास्टर ऐसे ही अनेक अधिकारियों की नींव  रखते रहेंगे जो समय-समय पर इन्हें  मज़म्मत का मुरब्बा और घुड़की की घुट्टी खिला-पिला  कर अपना सारा काम करवाते रहेंगे। यह भी भीगी-बिल्ली बनकर एवं खीस निपोरकर ख़ुशी- ख़ुशी हर काम करते रहेंगे। आख़िर में इनकी तरफ़ से बॉलीवुड के एक मशहूर गाने की  पैरोडी पेश है-

 हमने  देखें  हैं  इन आंखों  में  छलकते आँसू,   मास्टर को मास्टर ही रहने दो कोई काम ना दो।   हैं  ये  इंसान  इन्हें  इंसान  बने  रहने  दो ,           रब के वास्ते जिन्न का इन्हें नाम ना  दो ।


Sunday, August 23, 2020

Online Teaching

    ऑनलाइन टीचिंग: मजबूरी या मज़ाक़ 


नोट-  यह लेख, लेखक की अनुभूति पर आधारित अभिव्यक्ति का उद्गिरण मात्र है।इसका किसी भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय, वर्ग-विशेष से लेना-देना नहीं है।इसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है।

     एक कहावत सुनी थी 'प्यासा कुएँ के पास जाता है', कुछ दिन बाद ‘कुआँ प्यासे के पास जाता है' सुनने में आने लगा। इसके बाद ‘कोई प्यासा हो न हो कुएँ को जाना है' और अब तो आलम यह है जनाब! सभी छके हुए हों, तृप्त हों, तब भी कुएँ को प्यासे के पास  जाना ही है, वरना आजकल R.O. के ज़माने में कुएँ को कौन पूछता है साहब!

      पहले तो धोबी का कुत्ता न घर का था न घाट का। आजकल उसका महत्व कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है। घाट पर तो आने को मना किया गया है,लेकिन घर में बैठकर जितनी मर्ज़ी हो खुली आज़ादी के साथ दुम हिला सकता है। हाँ, ज़्यादा दिल घबराने पर अब तो घाट पर आकर भी दुम हिलाने की इजाज़त मिल गयी है। बाख़ुदा इतनी इज़्ज़त अफ़ज़ाई किसी ज़माने में न मिली। इनकी तो निकल पड़ी। जगह-जगह पूँछ हिलाने की पूछ हो रही है।

      कोविड -19 के काल में नया आदेश " Work From Home"  पारित हुआ है। दरअसल इसे "Work From Phone" होना चाहिए, क्योंकि फ़ोन के बिना तो घर पर झाड़ू-पोंछा, बर्तन-कपड़ा धोने के अलावा कोई option  ही नहीं बचता। कुछ होनहार बन्धु जो पाककला में दक्ष हैं, उन्हें रोटी बेलने का काम सौंप दिया गया है, जिसे वे fake मुस्कुराहट एवं मुहब्बत का इज़हार करते हुए fakebook पर अपलोड कर, अन्दर ही अंदर कसमसा रहे होते हैं। फ़ोन रूपी ढाल के न होने पर यूं ही कब ठुकाई हो जाए, पता नहीं। सुनने में आया है कि आजकल घरेलू हिंसा के मामले कुछ ज़्यादा ही बढ़ गये हैं।

       स्कूलों में Online Teaching का फ़रमान जारी होने पर, स्मार्टफ़ोन के अभ्यस्त न होने वाले ऐसे शिक्षक, जो कुछ समय पहले ही रिटायर हो चुके हैं, उन्होंने सोचा बिल्कुल सही समय पर मुक्ति मिली। 'जान बची तो लाखों पाए'। कुछ अनभिज्ञ रिटायर बंधु ऐसा भी सोचकर रश्क़ कर रहे हैं कि आजकल तो लोग घर बैठे ही वेतन ले रहे हैं, काश ! मैं भी ऐसा दिन देख पाता। 

      कुछ ऐसे भी बुज़ुर्ग अध्यापक देखने में आए जिन्होंने कुछ दिन ऑनलाइन टीचिंग के पापड़ बेलने के बाद, तकनीकी जानकारी न होने के कारण, रोज़-रोज़ क्लास में बच्चों के सामने बेइज़्ज़त होने के बजाय Voluntary Retirement (वॉलंटरी रिटायरमेंट) लेना बेहतर समझा। पहले तो क्लास में सिर्फ़ बच्चे होते थे, अब तो पैरेंट्स भी ताक लगाए बैठे रहते हैं। कभी-कभी तो Confusion(कंफ्यूज़न) हो जाता है कि टीचर बच्चे को पढ़ा रहा है कि बच्चे टीचर को Online Teaching सिखा रहे हैं।

       कुछ ऐसे अध्यापक जिनके रिटायर होने में चंद साल बचे हैं, उनका हाल देखिए, पहले तो जब वे घर पहुंचते थे तो घर के बच्चे एक कोने में दुबककर ज़रा भी चूँ- चाँ न करते। एक ही घुड़की में शान्ति-शान्ति। पर अब ऐसा क्या हो गया? दादाजी के आने के बाद भी धमा-चौकड़ी मचा रखी है। दादाजी चुप, कहें भी तो क्या कहें। सारा जीवन गर्व से मास्टर जी कहलाए। अब बुढ़ापे में इस चांडाल-चौकड़ी का शिष्य बनना पड़ रहा है। अरे! इनके बिना मोबाइल से  Online Teaching कैसे हो पाएगी? जिस काम को करने में घंटों लग जाते हैं, उसे ये शैतान चुटकी बजाते ही न जाने कैसे कर लेते हैं? वो भी बिना सिखाए। इसे सीखने के लिए मास्टरजी को भारी फ़ीस भी चुकानी पड़ रही है। चॉकलेट, आइसक्रीम, पिज़्ज़ा, बर्गर, वग़ैरह- वग़ैरह। दादाजी को सिखाते- सिखाते कब Zomato, Swiggy से आर्डर भी हो जाता है, दादाजी को पता भी नहीं चलता। क्या मजाल! अगर ज़रा सी भी इसके बारे में पूछताछ कर लें या आर्डर आने पर घूर के देख लें। तुरन्त ठुनक कर चल देते हैं। लो कर लो अपने आप कल की google meeting  (गूगल मीटिंग)। बड़ा चारा डालकर इन बदमाशों से काम निकलवाना पड़ रहा है। उम्र का हिसाब-किताब लगाकर, पाप- पुण्य का ब्यौरा इकट्ठा कर , भगवद्भजन करना अभी शुरू किया ही था कि न जाने कौन सा पाप फलित हो गया और ये Online Teaching का पहाड़ टूट पड़ा। सत्यानाश हो गया बुढ़ापे का। ये दिन भी अभी देखना बाक़ी था।

     दूसरी श्रेणी में वे लोग हैं, जिन्हें नौकरी करते हुए कुछ अरसा बीत गया है और आगे अच्छा अरसा बिताना बाक़ी है। वे स्मार्टफ़ोन के जैसे स्मार्ट बनने के चक्कर में रात-रात भर जागकर program set (PPT, Video etc.) करते हैं। सुबह प्रतिस्पर्धियों के सम्मुख अपलोड करते समय उनकी चौड़ी छाती के साथ-साथ आँखों के dark circle (डार्क-सर्किल) बिल्कुल साफ़ देखे जा सकते हैं।

       अगली श्रेणी में वे नौजवान युवक-युवतियाँ हैं, जो इस काम को करने में सिद्धहस्त हैं, मगर इनमें प्रायः संविदा या अतिथि अध्यापक ही हैं। ये मन-मसोस कर रह जाते हैं कि सब कुछ आते हुए भी हमें घर बैठा दिया गया है। वे बिना फ़ोन वाला असली work from home (वर्क फ्रॉम होम कर) रहे हैं।

        कुछ प्राइवेट स्कूल हैं, जहाँ पर ये इस काम को बख़ूबी अंजाम दे रहे हैं। मगर parents  (पेरेंट्स) के फ़ीस न दे पाने की हालत में न जाने कितनों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है।

         कुछ अन्धों में काना राजा भी हैं, जिनकी अभी ताज़ी स्थायी नियुक्ति हुई है। तकनीकी जानकार होने के कारण चारों तरफ़ लोग इन्हें हाथों - हाथ ले रहे हैं। नियुक्त होते ही व्यस्त हो गए हैं। सीनियर लोगों की हालत देखकर सोच रहे हैं कि इनके बिना काम नहीं चलेगा। नए होने के कारण थोड़ा झिझक है, पर अन्दर से चतुर बदमाश नौजवान अवसर की तलाश में हैं कि कब इस काम का मोटा हर्जाना वसूला जाए। 

      कुछ एकाध प्रतिशत ऐसे भी अध्यापक व शिक्षामित्र हैं, जो बहुत दिनों से स्मार्टफ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। न जाने कब तक इस  Online Teaching का बवाल चलेगा, ये सोचकर घर के कुछ खर्चों में कटौती करके, ख़रीदने की कोशिश में लगे हुए हैं।

      कुछ अध्यापक तो बाक़ायदा Social distancing का पालन करते हुए गाँव की चौपाल से लेकर गली के नुक्क्ड़, तिराहे, पान की गुमटी आदि पर खड़े हो Online Teaching को भरपूर कोसते नज़र आते हैं।

      LIC के एजेण्ट के फ़ोन करने पर लोग जैसे कन्नी काटते हैं, आजकल प्रोफ़ेसर के फ़ोन करने पर विद्यार्थी कन्नी काटने लगे हैं। जैसे बैंक लोन जमा करने या मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बार-बार reminder (रिमाइंडर) आता है, वैसे ही आजकल टीचर तैनात होकर Assignment  (एसाइनमेण्ट) आदि जमा करने के लिए reminder पर reminder भेज रहे हैं। जैसे बस या ट्रेन पर साबुन, तेल आदि बेचने वाले जोंक की तरह चिपक जाते हैं, उनसे पीछा छुड़ाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। कोई घाघ ही उनकी आँखों से बच सकता है। ऐसे ही घात लगाए आजकल टीचर बैठे रहते हैं। कब कोई छात्र पकड़ में आए और सारा ज्ञान उड़ेल कर अपनी भड़ास निकाल लें।

     कभी-कभी इतनी आजिज़ी हो जाती है कि तल्ख़ लहजा इख़्तियार करने का मन करता है, पर बेचारे विद्यार्थी, इन्हें तो बचपन से ही 'गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः' का पाठ पढ़ाया गया है, नहीं तो अब तक कब का उनके सब्र का बाँध टूट गया होता। इधर हम खेतों में धान बो रहे हैं और गुरुजी बार-बार फ़ोन करके चरस बो रहे हैं। इधर भैंसों को चारा डाल रहे हैं, उधर वे कक्षा में शास्त्र रूपी चारा डाल रहे हैं और न समझने पर दिमाग़ में भूसा भरा है, यह कह रहे हैं।यहाँ खेतों में बीजारोपण कर रहे हैं और ये महोदय मुझ मंदबुद्धि में शास्त्रारोपण कर महाकाव्य-सर्जन के स्वप्न देख रहे हैं।बार-बार फ़ोन करके, काम थमा के सब अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं। इतने मुस्तैद तो आम दिनों में न थे। कौन सा पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी मिली जा रही है। इतना पढ़ने-लिखने के बाद भी भैया यही काम करना है तो पहले ही आदत डाल लो। एक बार कलम चलाने की आदत पड़ गयी तो फिर हल न चले है।

       एक ज़माना था, जब बड़े-बड़े राजा महाराजा अपने बच्चों को गुरुकुल में छोड़ आते थे। गुरु-शिष्य के बीच किसी तीसरे की दख़लंदाज़ी न थी। अब तो हालात ऐसे हैं कि चाहे जितना मंदबुद्धि, उद्दण्ड, बद्तमीज़ छात्र हो, क्या मजाल! उसे कुछ कह सकें। सभी को पास करने का निर्देश जारी हुआ है। और तो और आप पढ़ा रहे हैं, बच्चे पढ़ रहे हैं, मगर परीक्षा में अंक भी अधिकारी व बाबू की मरज़ी से देना है। अध्यापक का अध्यापन, बच्चों की क़ाबिलियत, नाक़ाबिलियत कोई मायने नहीं रखती। आजकल गली-गली में यही चर्चा है -

        हम कौन थे ( वशिष्ठ, विश्वामित्र, राधाकृष्णन, कलाम आदि)?(सरकारी व अधिकारी तन्त्र के कारण) क्या हो गए? (धोबी का कुत्ता) और क्या होंगे अभी ( उल्लू, कौआ, चील, गिध्द आदि)? आओ विचारें आज मिलकर ये समस्याएं सभी।

     हमारे देश की आत्मा (70 प्रतिशत आबादी) गाँवों में बसती है, जहां घर-घर से मिट्टी के चूल्हे पर बनी रोटी की सोंधी सी महक पिज़्ज़ा-बर्गर पर भारी पड़ती है। क्या हुआ उनके घरों में बिजली आने से अँधेरा है, मगर उनके दिलों में मैल नहीं,  वे उजालों से भरे हुए हैं। क्या हुआ कि वहां घर-घर नेटवर्क नहीं मिलता, लेकिन उनके घर पहुँचकर भोजन न मिले, ऐसा हो नहीं सकता। क्या हुआ , इनके पास स्मार्टफ़ोन में Whatsapp/Facebook में संवेदना की भीड़ वाले मैसेज नहीं भरे होते। बिना इनके ही सुदूर गाँव में भी कोई हादसा होने पर मय्यत को कंधा देने वालों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। किसी भी विपदा पर पूरा गाँव बिना ग्रुप पर मैसेज किये ही एक पल में एक साथ खड़ा हो जाता है।

        एक व्यक्ति जो चार दिनों से भूखा है, उसके सामने एक तरफ़ दो रोटी और एक तरफ़  स्मार्टफ़ोन 4G data/wifi आदि एक साथ रख दिया जाय तो पहले वह दो रोटी खाने के बाद ही फ़ोन को हाथ लगाएगा। प्राथमिक विद्यालय की एक होनहार बच्ची से इंटरव्यू में जब online teaching (ऑनलाइन टीचिंग) के बारे में पूछा गया तो बड़ी मासूमियत से उसने यह जवाब दिया- 'हम भी थोड़ा-बहुत मोबाइल के बारे में जानते हैं। बहुत अच्छा है। हमें कोई समस्या नहीं है। बस सरकार एक स्मार्टफ़ोन दे दे और नेट की सुविधा दे दे। हम भी शहर के बच्चों के जैसे पढ़ने में पीछे नहीं रहेंगे क्योंकि मेरे पास तो बेसिक फ़ोन भी नहीं है।

       हमारे समय में कोई ग़रीब बच्चा पुराना बस्ता व किताबें लेकर, पुरानी ड्रेस और फटा जूता पहनकर स्कूल आता था तो उच्चवर्ग के बच्चे क्लास में मज़ाक़ उड़ाते थे। वह बच्चा पढ़ने में , मेहनत करने में उनसे आगे होते हुए भी हीनभावना का शिकार हो जाता था। आज एक वर्ग जिसके पास सुविधा है, उसे शिक्षा देकर और जो वंचित वर्ग है, उसे शिक्षा से वंचित कर, क्या हम उन किसान मज़दूर के बच्चों को हीन भावना का शिकार नहीं बना रहे? इनकी ही मेहनत के बल पर आज हम अन्न खा रहे हैं और ऊँचे-ऊंचे भवनों में आराम से बैठकर इनके बच्चों का भविष्य निर्धारित कर रहे हैं। कितने बच्चों के पास बेसिक फ़ोन तक नहीं है, है भी तो रिचार्ज नहीं, रिचार्ज भी हो गया तो बिजली नहीं, बिजली भी आ गयी तो नेटवर्क नहीं। ज़रा सी बारिश व हवा के झोंके से कभी नेटवर्क आ भी जाए तो उड़ जाता है।कहीं 20 किमी.पैदल कीचड़ भरे रास्ते पर चलने पर ही कुछ नेटवर्क आता है। ऐसे में एक बड़ा समूह उक्त शिक्षा से वंचित होने पर तेज़ी से हीनभावना व depression  (डिप्रेशन) का शिकार हो रहा है। भले ही स्कूल न बुलाकर हम इन्हें कोविड 19 से बचा लें लेकिन इन्हें मनोरोगी होने से नहीं बचा सकते।

      दूसरी ओर सारी सुविधा होने पर शिक्षा का लाभ लेने वाले जो बच्चे लगातार आठ-आठ घंटे पढ़ रहे हैं। उसके बाद उसी से होमवर्क करना, प्रोजेक्ट बनाना, सभी काम submit (सब्मिट) करना, इसके अलावा बाहर न जाने के कारण मोबाइल पर ही गेम खेलना, दोस्तों से चैटिंग करना आदि सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं। ऐसा आलम साल भर चलता रहा तो हम उन्हें स्कूल आने से तो बचा ले जाएंगे, लेकिन बाद में वे स्कूल आने लायक़ नहीं बचेंगे और बच  भी गए  तो उनमें से कोई इयरफ़ोन की जगह कान में सुनने की मशीन, आँखों में माइनस टेन(-10) के चश्मे लगाए या blind stick  (ब्लाइंड स्टिक) लिए हुए, कोई बैसाखी या wheel chair(व्हीलचेयर) पर ही स्कूल आने लायक़ बचेगा। जिसके शुरुआती लक्षण सामने आने लगे हैं। इस महामारी से हम तो निपट लेंगे, लेकिन दूसरी आपदा मुँह बाए हमारे देश के भविष्य बच्चों की बाट जोह रही है। 

   एक ओर वंचित वर्ग के लिए कुँआ है तो दूसरी ओर सुविधा प्राप्त वर्ग के लिए खाई। चार दिन टीचर अगर घर बैठ जायेगा तो कौन सा उसकी इज़्ज़त में बट्टा लग जायेगा? चार दिन बच्चे अगर नहीं पढ़ेंगे तो कौन सा कद्दू में तीर मार लेंगे?  हमारे ज़माने में यूनिवर्सिटी में ज़ीरो सेशन का फैशन था, तब भी आज चार पैसा कमाने के साथ-साथ चार लोगों के बीच थोड़ी-बहुत इज़्ज़त भी कमा ली है। 

      यह ऑनलाइन टीचिंग किसी के लिए मजबूरी है तो, किसी का  मज़ाक़ उड़ाती दिख रही है। वर्तमान में इसका ख़मियाज़ा अध्यापक वर्ग भुगत रहा है और भविष्य में सभी छात्र भुगतने के लिए तैयार रहें।


Saturday, August 22, 2020

Kaghaz-Qalam

 काग़ज़-क़लम

ये काग़ज़-क़लम न होते, 

तो हम जैसे क्या करते ? 

किससे कहते अपनी बात, 

किसको हाल सुनाते  ? 

ये काग़ज़-क़लम न होते, 

तो हम जैसे कैसे रहते? 

कभी किसी से कुछ न कहते, 

किसको क्या समझाते? 

ये काग़ज़-क़लम न होते, 

तो हम जैसे कैसे सहते ? 

मन ही मन घुट-घुट कर, 

हम अपने ज़ख़्म छिपाते। 

ये काग़ज़ और क़लम न होते, 

तो बोलो हम क्या करते? 


Friday, August 21, 2020

Indian Culture

 अयं निजः परोवेति गणना लघुचेतसाम_। 
उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुंबकम_।। 

भावार्थ -यह अपना है और यह पराया, ऐसी सोच रखने वाले बहुत छोटे दिल तथा तुच्छ मानसिकता वाले होते हैं। बड़े दिलवालों एवं उच्च विचार वालों के लिए तो पूरी धरती ही उनका परिवार होती है, अर्थात_भारतीय संस्कृति में अपना पराया करने वालों को बहुत हेय दृष्टि से देखा गया है, यहाँ केवल आपने छोटे परिवार की संकल्पना नहीं है बल्कि पूरे विश्व को ही अपना परिवार माना गया है। भारतीय संस्कृति प्रेम व भाई-चारे की मिसाल है। किसी के प्रति भेद-भाव एवं घृणा-द्वेष  का यहाँ कोई स्थान नहीं। 

Thursday, August 20, 2020

समय का उपयोग

काव्यशास्त्रविनोदेन कालो गच्छति धीमताम_। 
व्यसनेन च मूर्खाणां निद्रया कलहेन वा।। 

भावार्थ -बुद्धिमान अपना समय काव्य एवं शास्त्र के पठन -पाठन, अनुसन्धान,  क्रियान्वयन आदि में बिताकर,  उसका सदुपयोग करता है, जबकि मूर्ख अपना समय बुरे काम करने, लड़ाई -झगड़ा करने एवं सोने में बिताकर, उसका दुरूपयोग करता है। 

Wednesday, August 19, 2020

Immortal Kavi

 जयंति ते सुकृतिनो रससिद्धाः कवीश्वराः। 
नास्ति तेषां यशःकाये जरा मरणजं भयम_।। 

अर्थात_ : - उन नवरसों को साध लेने वाले, उत्कृष्ट काव्य को लिखने वाले महाकवियों का अभिवादन है, जिनके कीर्ति रूपी शरीर में वृद्धावस्था और मरण का भय नहीं होता।  अर्थात_ वह अपने यश रूपी शरीर से सदैव संसार में अमर हो जाते हैं।